Skip to main content

Uncontrollable western teenagers

Why teenagers are behaving more like goons and gangsters in western countries ?



In Eastern countries children are taught moral values and ethics. Parents mind if their children speak foul words. Even strangers can stop publicly if you're swearing on. These countries have joint family system. There is no such government organisation like social service. 

While in western countries this is too much. Children are spoiled since childhood. They learn swearing from their parents and television also from their surroundings. Parents don't raise any objections as it is normal for them accordingly their own mindset. 

I'm not saying or supporting those Eastern parents who torture their children also not supporting Western parents who don't pay attention to their children at all.

If you tighten your child all the time he'll be either timid or rebellion vice versa if you spoil your children and don't regulate and monitor their activities then be ready to live your life in old age home or alone in your own home like an owl.

In Eastern countries they also have society system. People know each other in their villages and cities so children will surely feel shy behaving on their own way rather they'll be behaving politely. They will be scared what if this person complaints to my parents. Parents also don't favour their children when they're in fault. 

In the West it is opposite parents take complaints personally. Governments also meddle unnecessarily on name child safety and protection. In the West there is no society system. Children are not scared of anyone. No pressure at all. Even parents are scared what if social service will come and take the child away. 
The results are clear children (both girls and boys equally) are wandering in streets with knives. You can mess up with a boxer in the street no problem. He'll beat you or threaten but if you're against children gang they won't let you go alive. 
The last thing is the judicial system itself. Children know that they can kill anyone and walk away freely after couple of months or year 2 year social work to do it again. 

That's why children in the East (except those who are forced by family or gang) are never found in shoplifting but in the West they do it with pride. I don't understand what future they're giving their children. 

At last I want to say that children are like a small plant you need intense care and control and of course endless love. Parents need to spend time with children and teach them how to differ from good and bad so they can be responsible citizens in the future. Otherwise your child will wither before shinning. Once the child is gone out of control it means gone forever. 

Children learn from their parents and try to follow them since their birth. So if parents are useless and druggies then what children can expect ? 

That's why I think a good parenting skill is must. We must focus how to work on it whether it is initiated by governments, societies, celebrities, leaders or our idols. Healthy childhood reflects on relative country's health. It will save us from crimes and countless headaches. 

I hope made it clear still if readers think I wrote something wrong let me know, please so that I can improve myself and also correct in the article. Thanks a lot for your support, love and time. 



Comments

Popular posts from this blog

नोटबंदी भाग 2

प्रिय भारतवासियों, नोटबंदी भाग 2 की घोषणा हो चुकी है। जिस उद्देश्य के लिये नोटबंदी थोपी गई थी वह केन्द्र के अनुसार पूर्ण हो चुका है। अर्थात जिस काले धन के लिये नोटबंदी की गई थी वह कालाधन सरकार के पास आ चुका है। बस थोड़ी सी प्रतीक्षा की व धैर्य दिखाने की जरूरत है जिसमें आप पारंगत हैं। बहुत जल्दी ही आपको सरकारी कारिंदे 10-15 लाख रूपये घर-घर बाँटते दृष्टिगोचर होंगे। अब केन्द्र सरकार दावे के साथ कह सकेगी कि हम सिर्फ जुमलेबाजी ही नहीं करते हैं बल्कि काला धन सचमुच में देश हित में खपा भी सकते हैं। जब तक आपको 10-15 लाख नहीं मिलते हैं तब तक आपको बताया जा चुका है कि आपको क्या करना है। आप तो बस केन्द्र सरकार या सीधा यूँ कहें कि वर्तमान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सुझाये गये उपाय करते रहिये आपका जीवन सफल होगा उदाहरणार्थ :- पकौड़े तलकर बेचना, चाय बेचना, गैस की जरूरत पड़े तो बेझिझक गंदे नाले में पाइप डालकर गैस बनाना इत्यादि। अगर ज्यादा समय लगे तो लगे हाथ चार साल सेना में घूमकर आ जाइये। आम के आम और गुठलियों के दाम। जब तक आप सेना से वापस आ जायेंगे तब तक आपके घर काला धन भी वितरित कर दिया

राजा विद्रोही सरकार सेना व शत्रु - 1971 का युद्ध

यह कहानी आपसी विश्वास, मानवीय ह्रदय परिवर्तन व मातृभूमि के लिये अपने आपसी मतभेद भूलकर एकजुट होकर शत्रु को पराजित करने की है। जैसा आप फिल्मों में भी देखते हैं। इस कहानी के मुख्य पात्र एक राजा व एक विद्रोही हैं। लेखक ने बड़े ही सजीवता पूर्ण तरीके घटना का चित्रण किया है। आप स्वयं को एक किरदार की तरह कहानी में उपस्थित पायेंगे।  एक राजा था एक विद्रोही था।  दोनों ने बंदूक उठाई –  एक ने सरकार की बंदूक।  एक ने विद्रोह की बंदूक।। एक की छाती पर सेना के चमकीले पदक सजते थे।। दूसरे की छाती पर डकैत के कारतूस।।  युद्ध भी दोनों ने साथ-साथ लड़ा था। लेकिन किसके लिए ?  देश के लिए अपनी मिट्टी के लिये, अपने लोगों के लिए मैंने अपने बुजुर्गों से सुना है कि "म्हारा दरबार राजी सूं सेना में गया और एक रिपयो तनखा लेता" इस कहानी के पहले किरदार हैं जयपुर के महाराजा ब्रिगेडियर भवानी सिंह राजावत जो आजादी के बाद सवाई मान सिंह द्वितीय के उत्तराधिकारी हुए। दूसरा किरदार है, उस दौर का खूँखार डकैत बलवंत सिंह बाखासर। स्वतंत्रता के बाद जब रियासतों और ठिकानों का विलय हुआ तो सरकार से विद्रोह कर सैकड़ों राजपूत विद्रोही

प्रचलित प्रसिद्ध शब्दों के अर्थ व उद्गम स्थलों की जानकारी

आज आपको कुछ शब्दों के उद्गम व अर्थ बता रहा हूँ। इनमें से 80% का मुझे पहले से पता था 20% के बारे में आज ही जाना है सोचा लगे हाथ आपको भी घोटकर पिला दूँ।  1. सैंडविच शब्द से कौन अवगत नहीं है ? अमूमन दो चीजों के बीच में कुछ आ जाये या ब्रेड के टुकड़ों के बीच में कुछ खाद्य सामग्री रखी हो तो ऐसी वस्तु या परिस्थिति को सैंडविच कह सकते हैं। वास्तव में सैंडविच एक जगह का नाम है जो कि ब्रिटेन के केंट में है। सैंडविच में एक अर्ल (एक शाही पदवी) हुए थे जिनका नाम जॉन मोंटेग था। अर्ल ने अपने नौकरों को खाद्य सामग्री ब्रेड के बीच में डालकर परोसने को कह रखा था। कारण हाथ साफ रहना व जुआ खेलने में सहूलियत ताकि हाथ चिकने होकर कार्ड खराब भी न हों व समय की व्यस्तता अर्थात फटाफट खाना ताकि अन्य गतिविधियां भी बाधित न हो। कालान्तर में यह तरीका मित्रों से होकर आमजन को रास आ गया। मैंने यह काफी वर्षों पहले पढा था।  2. ब्रिटेन के बिस्कुट जिन्हें कुकी भी कहा जाता है। एक कुकी है मोंटे कार्लो। यह नाम भी इसी नाम के एक शहर पर है जो कि मोनाको में है। खास बात यह है कि यह भी इटालवी लहजे का शब्द है जबकि सही नाम मोंटे चार्ल्स है