Skip to main content

Posts

Dating Scams you need to know

Yes, we're going to talk about dating scams you might not know. I'm writing those things in the last so that you can understand all of the scams clearly.  How to recognize that someone you're liking or talking is a scammer or not. It is a quite tough work but here are some simple things :- 1. Account with no profile picture (always avoid) 2. Account has animals or flowers or celebrities don't like just avoid even it has genuine feelings. 3. Account has photos written whatsapp no. clearly avoid it. Many people write their whatsapp no. in their bio you can like them but not all of them are genuine.  4. Only one line written in bio ''NO TIME WASTERS" it means the person is just after money or physical relationship and itself is a scammer. 5. Some scammers directly demand money as gift voucher, mobile recharge etc. 6. Some scammers don't reply what you ask instead they keep insisting on what they want. 7. Some scammers will try to blackmail you emotionally

भारतीय चिकित्सक भगवान या हैवान ?

भारत में चिकित्सकों को भगवान का दर्जा दिया गया है। लेकिन वर्तमान में क्या वो इस तमगे के लायक रहे भी हैं या नहीं ? आज का बिन्दू इसी पर आधारित है। कहते हैं कि गंभीर बीमारियों से निजात पाने के बाद मनुष्य अपने आप को धन्य मानते हुए इसे अपना पुनर्जन्म मानता है। हर रोगी ईश्वर को धन्यवाद देते हुये चिकित्सक को भी वही दर्जा देता है व यह बात जरूर कहता है कि आप मेरे लिये भगवान साबित हुये। चिकित्सक भी सफल निदान के बाद राहत महसूस करता है। अगर निदान अभूतपूर्व हुआ तो अनुसंधान पत्रिका में छपने के लिए भेज देता है। यह तो हुई सामान्य अपेक्षा जो हम सबको रहती है। अब बात करते हैं वस्तुस्थिति की। ध्यान रहे यह मेरा राजेश कुमार जाँगिड़ का निजी आंकलन है। आपका दृष्टिकोण व अनुभव अलग हो सकता है। आज अधिकाँश चिकित्सकों ने पुरातन साहूकारों सा व्यवहार करना शुरू कर दिया है। आपको प्रेमचन्द की सवा सेर गेहूँ तो याद ही होगी। एक बार इन चिकित्सकों के पंजे में आये बाद में निकलना मुश्किल है पानी के भँवर की तरह जब तक आपका ईश्वर ही आपकी कोई सुनवाई न कर ले। लेकिन लगता है ईश्वर ने भी नारकीय प्रताड़ना का ठेका धरती पर ही दे दिया है।

आपके ध्यानाकर्षण के लिए।

 पश्चिमी देशों में बच्चे गुंडे मवालियों सा अमर्यादित व्यवहार क्यों करते हैं ?  पूर्वी देशों में बच्चों को नैतिक मूल्यों और नैतिकता की शिक्षा दी जाती है।  माता-पिता को बुरा लगता है अगर उनके बच्चे अपशब्द बोलते हैं।  यदि आप अपशब्द बोल रहे हैं तो अजनबी भी आपको सार्वजनिक रूप से टोक सकते हैं।  इन देशों में संयुक्त परिवार प्रणाली है। पश्चिमी देशों की तरह अनावश्यक हस्तक्षेप करने वाली कोई सरकारी संस्था नहीं है। जबकि पश्चिमी देशों में यह बहुत ज्यादा है।  बच्चे बचपन से ही बिगड़ैल होते हैं।  गाली देना वे अपने माता-पिता से सीखते हैं, टेलीविजन से व अपने अपने परिवेश से भी ।  माता-पिता को कोई भी आपत्ति नहीं होती है क्योंकि यह उनकी अपनी मानसिकता के अनुसार सामान्य है। मैं उन पूर्वी देशों के माता-पिता का समर्थन नहीं कर रहा हूं जो अपने बच्चों पर अत्याचार करते हैं, मैं उन पश्चिमी माता-पिता का भी समर्थन नहीं कर रहा हूं जो अपने बच्चों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं। यदि आप अपने बच्चे को हर समय तंग करते हैं तो वह या तो डरपोक होगा या विद्रोही इसके विपरीत यदि आप अपने बच्चों को बिगाड़ते हैं और उनकी गतिविधियों को

Uncontrollable western teenagers

Why teenagers are behaving more like goons and gangsters in western countries ? In Eastern countries children are taught moral values and ethics. Parents mind if their children speak foul words. Even strangers can stop publicly if you're swearing on. These countries have joint family system. There is no such government organisation like social service.  While in western countries this is too much. Children are spoiled since childhood. They learn swearing from their parents and television also from their surroundings. Parents don't raise any objections as it is normal for them accordingly their own mindset.  I'm not saying or supporting those Eastern parents who torture their children also not supporting Western parents who don't pay attention to their children at all. If you tighten your child all the time he'll be either timid or rebellion vice versa if you spoil your children and don't regulate and monitor their activities then be ready to live your life in ol